KL Rahul said, wicketkeeping is the most difficult during this player's bowling, definitely read once

दिल्ली के मुकाबले से पहले मुश्किल में फंसे केएल राहुल, जानिए क्यों

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में अपने नए सीजन की शुरुआत नए कप्तान के साथ करने वाली है। टूर्नामेंट में आज पंजाब की टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है। नए कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में टीम खेलने उतरेगी। मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम के सामने परेशानी आ गई है दिल्ली के खिलाफ पंजाब की टीम में ओपनिंग कौन करेगा इसको लेकर परेशानी होगी। कप्तान केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे यह तय है और उनका जोड़ीदार कौन होगा इस पर चर्चा चल रही है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल या फिर फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल किसको बनाया जाए राहुल का जोड़ीदार यह कोच और कप्तान के लिए सिर दर्द बना गया हैदिल्ली के खिलाफ पारी की शुरुआत क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल के करने की उम्मीद की जा रही है। पिछले सीजन में भी इस जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी।नए कप्तान केएल राहुल की कप्तानी में टीम खेलने उतरेगी। मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम के सामने परेशानी आ गई है।

मयंक, सरफराज और पूरन

मिडिल आर्डर में रन गति को बढ़ाने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल, सरफराज खान और निकोलस पूरन पर रहेगी। ये तीनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं पूरन ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में शतक जमाया है।

ऑलराउंडर गौतम या हुड्डा

टीम में ऑलराउंडर के तौर पर कृष्णप्पा गौतम या दीपक हुड्डा में से किसी एक को खिलाया जा सकता है।

स्पिनर मुजीब और मुरुगन

टीम के स्पिनर की भूमिका मुरुगन अश्विन और मुजीब उल रहमान पर रहेगी।
मोहम्मद शमी के अनुभव के साथ पंजाब की टीम में इशान पोरेल और शेल्डन कॉटरेल दिल्ली के खिलाफ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम या दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, मुजाब उल रहमान, शेलडन कॉटरेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *