जानिए lip kiss लेने के फायदे

एक इंसान से दूसरे इंसान के मुंह से लार के एक्स्चंजिस से कुछ तो अच्छा होना बनता ही है, है ना? अलग-अलग तरह के जर्म्स इधर-उधर होते हैं, जो हमारी बॉडी को नए तरह के बैक्टीरिया (bacteria) और कीटाणुओं (germs) से लड़ने के लिए तैयार करता है-जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता(इम्म्यून सिस्टम) को मजबूत बनाता है! किस करने के फायदे में यह सबसे महत्वपूर्ण है!

Image result for lip kis

किस करने से एंडोफिन्स और एंड्रोफिन्स नामक हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे एक अलग तरह की खुशी मिलती है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर आप डिप्रेशन में है तो दवा से ज्यादा किस कारगर होता है.

ये हम सभी ने गौर किया है की किस करते वक़्त हमारी आँखें बंद हो जाती हैं – क्योंकि हमारी आंखों की पुतलियां डाईलेट हो जाती हैं, जिससे फोकस करना मुश्किल हो जाता है और सब कुछ धुंधला सा दिखने लगता है। इसलिए आंखें बंद करने का ये आटोमेटिक रिएक्शन हो जाता है! ऐसे आंखे बंद होना कुछ टेंशन से मुक्त लम्हे देता है| यह किस के फायदे ही तो हैं|

जिंदादिल बनाएं- एक सर्वे के मुताबिक, जो लोग किस करने से नहीं कतराते वह अपनी लाइफ को ज्यादा बेहतर तरीके से जिंदादिल होकर जीते है जबकि किस से परहेज रखने वाले थके-थके परेशान रहते है. यानी किस आपको जीवन के प्रति सकारात्मक बनाने में मदद करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *