NZ VS IND: जीत के साथ ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 203 रनों का स्कोर बनाया था। 204 रनों के लक्ष्य को भारतीय क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कई रिकॉर्ड बने।

दरअसल मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बुमराह का पैर मुड़ गया था जिसके बाद वो दर्द में नजर आए. हालांकि इसके बाद बुमराह ने गेंदबाज़ी की लेकिन फिर भी चोट का खतरा मंडरा गया है। बता दें कि भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 वें ओवर करने आए बुमराह को ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी थी ।गेंद फेंकने के बाद जब बुमराह फॉलो थ्रू में आगे की ओर बढ़ रहे थे तभी उनका पैर अचानक से मुड़ गया पैर मुड़ने के बाद बेहद दर्द में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *