टीम इंडिया एक ही गलती बार-बार दोहराने पर हुआ करोड़ों का नुकसान

दरअसल, टीम इंडिया ने तय समय तक अपना ओवर पूरा नहीं किया और चार ओवर पीछे रह गए, जिसके चलते टीम पर ये जुर्माना लगाया गया। आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक खिलाड़ी और खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है।

Image result for team india"

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा घाटा बीच के ओवरों में ज्यादा रन खाने से भी पड़ा। न्यूजीलैंड के पहले 15 ओवर में 83 रन थे। इसके बाद 16 से 40 ओवरों तक पहुंचते स्कोर 292 रन हो गया। यानी 150 गेंदों में भारतीय टीम ने 209 रन लुटा दिए। यही से मैच भारत के हाथ से निकल गया। रॉस टेलर और लैथम ने यहां तेजतर्रार पारियां खेल अपनी टीम को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव को 84 रन पडऩा भी भारत की हार का कारण बना।

Image result for team india"

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर दो केच टपके। एक कैच तो विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल के हाथों से निकल गया। हालांकि टीम इंडिया ने कुछेक रन आऊट जरूर किए लेकिन सीधे कैच लेने में अभी भी टीम इंडिया के प्लेयर फिसड्डी नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि टीम इंडिया ने दो बार रॉस टेलर को जीवनदान दिया। टेलर ने इसी का फायदा उठाकर शतक ठोका और अपनी टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *