The river of gold flows here, know where this river of gold is.

यहां बहती है सोने की नदी, जानिए कहां है यह सोने की नदी

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं दुनिया में ऐसे बहुत सारी अजीब चीजें होती है जिस सुनकर आप हैरान हो जाते होंगे। आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जहां से सोना बहता है तो आज हम आपको एक नदी के बारे में बताएंगे जहां से सोना बहता है तो चलिए आपको बताते हैं.

झारखंड में स्वर्णरेखा नाम की एक नदी है जिसमें से बहता है सोना। नदी में पानी के साथ छोटे-छोटे सोने के कण बहते हैं तो रेत के साथ घुले रहते हैं। यहां के गांव निवासी नदी के पानी को छानकर सोने को निकालते हैं और बाजार मे बेच देते हैं।

हालांकि इस रेत में सोने के कण कहा से आते हैं इस रहस्य का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बहुत सारी सरकारी मशीनों से सोने के कण निकलने का पता लगाया गया लेकिन स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकीं।

भू – वैज्ञानिकों का मानना है कि नदी तमाम चट्टानों के बीच से होकर गुजरती है, इसलिए घर्षण की वजह से सोने के कण इसमें घुल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *