These 3 things spoil the kidney completely

किडनी को पूरी तरह खराब कर देती है ये 3 चीजें

हम आपको किडनी के बारे में बताने वाले हैं, किडनी का कार्य शरीर में खराब तत्वों को खून से अलग कर मूत्र मार्ग से बाहर निकालना है, किडनी हमारे शरीर में मिनरल्स के स्तर को भी सही रखता है और लाल खून कणिकाओं और ब्लड प्रेशर के उचित क्रियान्वयन में काफी मदद करता है|

हमारे शरीर तभी स्वस्थ रह सकता है जब हमारे शरीर की किडनी स्वस्थ हो, लेकिन आज के समय में हम कुछ ना कुछ ऐसी गलत चीजें खाते रहते हैं जिसकी वजह से हमारे किडनी पर काफी बुरा नुकसान पहुंचता है, जिसकी वजह से किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो हमारी किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं, तो चलिए फिर जान लेते हैं उन चीजों के बारे में|

१.मीठी चीज

जो लोग अधिक मीठे का सेवन करते हैं या अधिक मिठाइयां खाते हैं उन्हें यह समस्या हो सकती है, क्योंकि मीठी चीज में शुगर और सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो कि हमारी किडनी पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, इसकी वजह से किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है|

credit: third party image reference

2.मांस मसाले

चिकन और मसालेदार चीजें इन सब मैं एनिमल प्रोटीन की एक निश्चित मात्रा मौजूद होती है, जो व्यक्ति के शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन यदि आप अधिक मात्रा में चिकन या मसालों का सेवन करते हैं तो यह हमारी किडनी को नुकसान पहुंचाता है और अनियमित मात्रा में इन चीजों का सेवन किडनी को नुकसान पहुंचाकर उन्हें जाम कर देता है, इसकी वजह से यह खराब हो जाती हैं,|

3.दर्द निरोधक गोलियां

अक्सर हम बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द निरोधक टेबलेट खा लेते हैं, जिसे की वजह से यह हमारी किडनी के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, सामान्य दवाइयां जैसे कि स्टेरराईट, anti-inflammatory के नियमित रूप से सेवन करने से किडनी को नुकसान पहुंचता है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द निरोधक दवाइयां ना लें|

4.स्मोकिंग

सिगरेट बीड़ी या हुक्का पीने से हाइपरटेंशन को बढ़ावा मिलता है, जिसकी वजह से हृदय की गति बढ़ती है और खून का प्रवाह धीमा हो जाता है, यदि आप सिगरेट बीड़ी या हुक्का सेवन करते हैं तो खून की नलिका सिकुड़ने लगती हैं.

जो कई तरह की परेशानियों का कारण बनती है, यदि आप सिगरेट बीड़ी या हुक्का पीते हैं तो आज ही इसे बंद कर दें, वरना यह आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *