These are the 3 most dangerous weapons in the world

ये हैं विश्व के 3 सबसे खतरनाक हथियार

हर देश अपनी सुरक्षा के लिए कई तरह के खतरनाक हथियार बनाता है, ताकि अपने देश की सुरक्षा की जा सके. कई देशो के पास इस विभिन्न तरह के खतरनाक हथियार होते है, यही हथियार उस देश को सबसे शक्तिशाली देश बनाते है. भारत के पास भी इस तरह के कई खतरनाक हथियार है लेकिन दुसरे देशो की तुलना में हमारे पास कम हथियार है.

सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार रखने की लिस्ट में हमारे देश का नाम तो आता है किन्तु कम होने के कारण भारत दुसरे देशो से पीछे है. हालाकि अभी भी इसे कई देश है जिनके पास इस तरह के खतरनाक हथियार नहीं है. आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों के बारे में बताएँगे जो हमारे देश के पास भी है.

परमाणु बम

परमाणु बम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है. यह एक बम है जो नाबीक के विखंडन के सिद्धांत पर अपना कार्य करता है. इसकी थोड़ी सी भी सामग्री अधिक ऊर्जा प्राप्त करने में सहायक होती है.

ताकत :-

बात की जाये इसकी ताकत की तो इसके एक छोटे से हिस्से में ही सैकड़ों बम की शक्ति होती है.

सर्वाधिक मात्रा :-

परमाणु बम वर्तमान में सबसे ज्यादा रूस के पास है उनके पास इस बम की संख्या करीब 7000, जबकि अमेरिका के पास 6800 है. भारत देश के पास महज 110 बम ही उपलब्ध है.

हाइड्रोजन बम

हाइड्रोजन बम को एल्बम नाम से भी जाना जाता है. हाइड्रोजन बम परमाणु बम से भी ज्यादा शक्तिशाली होता है. जो संलयन अभिक्रिया पर कार्य करता है. इसे बनाने के लिए हाइड्रोजन सन लाइन की जरुरत पड़ती है.

हाइड्रोजन के लिए पूरी किताब की उपमा दी गई है. यह दोनों वर्तमान में भारत, चीन, रूस, अमेरिका हद के पास मौजूद है। अब उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम
का सफल परीक्षण करते हैं.

मिसाइल

मिसाइल हर देश की अपनी ताकत होती है. अपने देशकी सुरक्षा के लिए हर देश में मिसाइलों का होना जरूरी होता है. मिसाइल का इस्तेमाल लंबी दूरी तक किसी लक्ष्य को पाने के लिए किया जाता है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *