ये कार तो है लेकिन इसका माइलेज एक बाइक जितना ही है, कीमत भी है मात्र इतने रुपये

भारत में कार खरीदते वक्त लोग पहली चीज जो पूछते है वह है कि कीमत कितनी है इस कार की, जितनी कम कीमत हुई बस लोग उसी कार को खरीद लेते है। शायद यही वजह है कि भारत की सबसे सस्ती कार आल्टो सालों से भारत में बिकने वाली नंबर वन कार रही है। लेकिन आज हम आपको बजाज ऑटो की Qute कार के बारे में बताने वाले है। ये एक ऑटो रिक्शा और एक कार (आल्टो 800) का अनोखा मेल है। इसमें आपको कार और ऑटो रिक्शा दोनों का मजा मिल सकता है। इसका माइलेज 35 किमी/लीटर से 43 किमी/लीटर का है जो कि बाजार में बिकने वाली कई बाइक जितना ही है।

तो माइलेज तो ऑटो रिक्शा या फिर कहे बाइक जितना मिल गया लेकिन कार का मजा मिलना अभी बाकी है। ऑटो रिक्शा खुले होते है लेकिन Qute में ऐसा नही है। एक कार की तरह इसमें चार दरवाजे दिए गए हैं। अंदर में दी गई सीट उतनी आरामदायक तो नही है लेकिन चार लोगों के हिसाब से बेहतर है। बजाज ऑटो जल्द ही इसे BS6 CNG इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। तो दोस्तों चलिए जानते ही इस कार में क्या-क्या फीचर दिए गए हैं।

बजाज Qute में मिलने वाला इंजन मात्र 216cc का है। ये पेट्रोल इंजन मात्र 13 हॉर्स पावर की ताकत 18.9 न्यूटन मीटर के टार्क पर उत्पन्न करता है। क्योंकि ये इंजन बेहद कमजोर है इसलिए कार की अधिकतम रफ्तार भी मात्र 70 किमी/घंटे तक ही सीमित है। अपने बेहतरीन माइलेज की वजह से यह भारत के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले फोर व्हीलर में गिनी जाती है। बजाज Qute कार की कीमत मात्र 2.48 लाख रुपये से शुरू होती है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.78 लाख रुपये है। इस कीमत में यह कार यकीनन बेहद सस्ती है लेकिन कम कीमत की वजह से इसके अंदर लगभग ना के बराबर फीचर्स देखने को मिलते है। कार के अंदर एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स भी नही दिए गए हैं। इसके सिर्फ यूएसबी सपोर्ट और लो फ्यूल वार्निंग का फीचर दिया गया है। इस कीमत में बेहतर होगा कि इसे खरीदने के बजाए आल्टो 800 का चुनाव करें, क्योंकि वो कार ज्यादा आरामदायक है और एक फैमिली कार कैसी होती है उसके हिसाब से डिज़ाइन की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *