ये है दुनिया के 3 सबसे महंगे जानिए कैसे

 आज हम बात करेंगे पांच ऐसे महंगे फोनों के बारे में जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा तो चली हम आपको इसके बारे में बताते हैं यह फोन महंगे कैसे हैं और इसमें क्या खासियत है.

आईफोन 4 डायमंड रोज एडिश

कीमत-68 करोड़

image
credit: third party image reference

 इस फोन की खासियत यह है कि यह फोन 100 कैरेट के डायमंड से बना है और जो इसका लोगो है एप्पल का वह 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनाया गया है इसकी लागत 5 गुना कीमत से ऊपर रखी गई है जो इस फोन को खास और सबसे महंगा फोन बनाता है.

गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन 3GS सुप्रीम एडवांस

कीमत-23 करोड़

image
credit: third party image reference

इस फोन को एप्पल की कंपनी ने बनाया है इसमें 200 कैरेट का डायमंड लगाया गया है और इसलिए 7 कैरेट का गोल्ड एप्पल लोगो दिया गया है इस फोन की खासियत यह है कि यह फोन आपकी वॉइस से ओपन और क्लोज होता है इस फोन को और खास और अलग बनाता है.

आईफोन 3GS किंग्स बटन

कीमत-18 करोड़

image
credit: third party image reference

इस फोन को पीटर अलोइसन के द्वारा बनाया गया है जो कि एक ऑस्ट्रेलियन ज्वैलर है इसमें उन्होंने 18 कैरेट येलो वाइट और रोज सोना लगाया हुआ है इस फोन में 138 बार इक्कठ डायमंड लगे हुए हैं जो कि इस फोन को बहुत ही आकर्षक और बेहतरीन लुक देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *