इस खिलाड़ी ने कहा जब मेरी जगह धोनी को चुना गया तो मेरे दिल में खंजर उतर गया

आईपीएल की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के कप्तान ‘दिनेश कार्तिक’ ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी के समय का अपने दिल का हाल बयां किया है। आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी को याद करते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया कि आईपीएल के पहले सीजन में वे क्या सोच रहे थे और उनके साथ क्या हुआ। नीलामी के दौरान दिनेश कार्तिक को उम्मीद थी कि उनके गृह राज्य की फ्रेंचाईजी टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ उन्हे अपनी टीम में शामिल करेगी। 

हाल ही में क्रिकबज़ को दिए एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले सीजन में उन्हे नजर अंदाज करते हुए ‘धोनी’ को चुना तो वे हैरान रह गए।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि, \”नीलामी में पहला नाम जो मैंने देखा वो एमएस धोनी का था। उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा गया। वह मुझसे एकदम नीचे कोने में बैठे थे। उन्होंने मुझे एक शब्द भी नहीं बताया कि वो CSK के लिए चुने जाने वाले थे। मुझे लगता है कि वो इस बारे में नहीं जानते होंगे। लेकिन मेरा नाम नहीं होना… मुझे ऐसा लगा कि मेरे दिल में बड़ा खंजर उतर गया हो।

कार्तिक ने कहा \”फिर मैंने सोचा कि शायद वे मुझे बाद में लेने जा रहे है। लेकिन 13 साल हो गए है, आज भी मुझे CSK से उस जादुई कॉल का इंतजार है।\” वैसे तो दिनेश कार्तिक अब तक 6 आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके है। लेकिन कार्तिक की दिली इच्छा थी कि वे अपनी होम टाउन वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले, जो कि अभी तक हो नहीं पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *