These 3 soaps used daily to avoid the corona virus, number 1 is the cheapest

UP में 24 घंटे में 12787 नए कोरोना संक्रमित मिले, 48 की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड
12787 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 48 लोगों ने दम
तोड़ा है। इस तरह से प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 58801
है।

बीते 24 घंटे में 12787 नए केस आए हैं जबकि हॉस्पिटल से
डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 2207 ही है।
सूबे की राजधानी लखनऊ ने नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष
स्थान बरकरार रखा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस
मिले हैं जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब
16990 एक्टिव केस हैं।

लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460
नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902
एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706
केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे
में 2.12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। यह अब तक
की सर्वाधिक कोरोना जांच है। 2 दिन पहले 2.04 लाख का टेस्ट
किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *